कुल्लू दशहरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों के ऑडिशन शुरू

खबरें अभी तक। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे के लिए लोक कलाकारों के ऑडिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कमेटी द्वारा यह ऑडिशन चार से छह अक्टूबर तक होंगे। हर वर्ष की भांति इस बार भी दशहरा उत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकारों के पहले ऑडिशन के लिए जाएंगे और केवल उन्हीं कलाकारों को मौका दिया जाएगा जो ऑडिशन में पास होंगे। इसके लिए उत्सव समिति की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।

सांस्कृतिक उपसमिति के पदाधिकारी डॉ सूरत ठाकुर का कहना है कि अभी तक जिन कलाकारों ने मेला कमेटी के पास आवेदन किया है वो ऑडिशन में भाग ले सकते हैं। सभी ऑडिशन जिला परिषद हाल में लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऑडिशन प्रक्रिया में सभी कलाकारों को गीत व परिधान का विशेष ध्यान रखना होगा। जो कलाकार है जिस क्षेत्र का गीत प्रस्तुत करता है उसे उसी क्षेत्र से संबंध रखने वाले परिधान को भी पहनना होगा। ताकि दशहरा उत्सव के दौरान लोक संस्कृति की संजीवता भी ध्यान रखा जा सके।