हिमाचल उपचुनाव में भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किए बागी, आजाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे थे उपचुनाव

हिमाचल प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों धर्मशाला और पच्छाद में बेशक बागी भाजपा के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे है लेकिन बाबजूद इसके भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती दोनों उपचुनावों में जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने वाली पच्छाद की दयाल प्यारी और धर्मशाला राकेश चौधरी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने की बात कही है।

वही सत्ती ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी में रहकर किसी भी तरह के भीतरघात से इंकार किया है। लेकिन सत्ती ने साफ़ कर दिया है कि अगर पार्टी से भीतरघात की कोई शिकायत आई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सत्ती ने कहा कि पार्टी पिछले लंबे समय से दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जी जान से जुटी हुई है और दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जीत भाजपा की ही होगी।