महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

ख़बरें अभी तक । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और शिवसेना में सीटों को लेकर बंटवारा तय हो गया है, सीटों के बंटवारे को लेकर आज दोनों पार्टीयों ने मुहर लगा दी है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं शिवसेना को पहले ही 124 सीटे दे दी गई हैं. बाकी बची 14 सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं. इसमें से छह सीटों रामदास अठावले की पार्टी के खाते में गई हैं. राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटे हैं.आज राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान ही सीट बंटवारे का फाइनल आंकड़ा बताया गया. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि हम प्रचंड बहुमत से चुनकर आएंगे. ऐसा बहुमत मिलेगा जो आज तक किसी को नहीं मिला.