हिमाचल उपचुनाव: प्रत्याशियों के नामों पर लगी अंतिम मुहर, पच्छाद से 5 धर्मशाला से 7 उम्मीदवार मैदान पर

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग गई है. बताते चलें कि पच्छाद में पांच प्रत्याशी उपचुनाव की जंग में मैदान पर है. बीजेपी की और से प्रत्याशी रीना कश्यप, कांग्रेस से गंगू राम मुसाफिर उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगें. इसी के साथ भाजपा से बागी हुई दयाल प्यारी आज़ाद प्रत्याशी मैदान में उतरी है. वहीं सुरेंद्र कुमार छिंदा और पवन कुमार भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरे है.
दूसरी और धर्मशाला में सात प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है. यहां से भाजपा के विशाल नैहरिया और कांग्रेस के विजय इंद्र कर्ण के अलावा पांच अन्य उम्मीदवारों में मुकाबला होगा. भारत स्वाभिमान मंच से मनोहर लाल, बतौर निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्र शुक्ला, निशा कटोच, राकेश कुमार और पुनीष शर्मा भी यहां चुनाव मैदान में हैं. बताते चलें कि 21 अक्तूबर को हिमाचल में उपचुनाव होने है. वहीं इसके नतीजे 24 अक्तूबर को सामने होगें.