भूपेंद्र हुड्डा वायरल वीडियो के बाद आए मीडिया के सामने, जानिए क्या कहा

ख़बरें अभी तक। रोहतक: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा वायरल हुए वीडियो के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह तो केवल टिकटों को लेकर बातचीत थी। पत्रकार के सवाल पर चिढ़ते हुए हुड्डा ने कहा कि मैं किसी भी बात का जवाब देने के लिए बाध्य नहीं हुं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि टिकटों को लेकर आम बातचीत की जा रही थी। जिसका गलत मतलब निकाला गया। गौरतलब है कि वायरल वीडियो से कांग्रेस की फ़जीहत हुई है और इस  मुद्दे पर कांग्रेसी नेता मीडिया से बचते नज़र आ रहे थे।

किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले हवन किया जाता है: हुड्डा

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज नामांकन करने से पहले अपने घर पर समर्थकों के साथ हवन यज्ञ कर रहे थे। हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले हवन किया जाता है और आज नामांकन प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। वहीं कांग्रेस के वायरल हो रहे वीडियो पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहली बार मीडिया के सामने आए हैं और उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जो बातचीत कांग्रेसी नेताओं से वो कर रहे है वो हर रोज की आम बातचीत का हिस्सा है।

भाजपा सरकार ने 5 साल में कोई भी नया काम नहीं किया: हुड्डा

उन्होंने कहा कि यह तो मीडिया का फैलाया हुआ भरम है। गौरतलब है कि टिकटों का बंटवारा करते हुए कांग्रेसी आला नेता गुलाम नबी आजाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अहमद पटेल की बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ था। वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नामांकन करने से पहले कहा कि भाजपा सरकार ने 5 साल में कोई भी नया काम नहीं किया। जो वायदे उन्होंने किए थे उन पर भी वह खरा नहीं उतर पाए और आने वाले समय में प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने अशोक तंवर के हंगामे पर भी जवाब देते हुए कहा कि मैं व्यक्तिगत बात नहीं करता।