चुनाव खर्च के पर्यवेक्षक पहुंचे राजगढ़, 28 लाख तक खर्च कर सकता है प्रत्याशी

ख़बरें अभी तक। सिरमौर जिला के पच्छाद में उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और आदर्श चुनाव संहिता की अनुपालना हेत चुनावी अधिकारी राजगढ़ में पहुंच गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर के प्रूथी ने बताया कि चुनावों में खर्चे के पर्वेक्षक अधिकारी राजगढ़ में पहुंच गए हैं और अन्य संबंधित चुनावी अधिकारी भी मौजूद हैं। आदर्श चुनाव अचार संहिता के अनुसार एक प्रत्याशी अधिकतम 28 लाख रुपए खर्च सकेगा व् खर्च का विवरण भी रखना होगा।

साथ ही प्रचार में प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा तथा चुनावी रैलियों आदि के खर्चे का भी प्रत्याशी को पूरा हिसाब रखना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर के प्रूथी ने बताया कि इस बार ग्रीन इलेक्शन की ओर ध्यान दिया जा रहा है ताकि प्लास्टिक का प्रयोग कम हो। उन्होंने बताया कि चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं व् संबंधित अधिकारी पच्छाद पहुंच चुके हैं।