कॉमन वेल्थ स्पीकर्स सम्मेलन में मजबूती से रखा भारत का पक्ष : डॉ राजीव बिंदल

ख़बरें अभी तक। हाल ही में युगांडा में कॉमन वेल्थ देशों के 119 देशों के स्पीकर्स का अधिवेशन आयोजित हुआ, जिसमें हिमाचल से विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने भाग लिया. लोकसभा अध्यक्ष की अगुवाई में इस सम्मेलन में सभी प्रदेशों के विधानसभा अध्यक्ष शामिल थे. 6 दिवसीय इस सम्मेलन में लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका, महिलाओं के सशक्तिकरण ,दिव्यांगों के अधिकारों सहित विज्ञान जैसे विषयों पर सभी देशों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखे.

सम्मेलन में भाग लेकर नाहन पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने आज मिडिया को इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में भारत के पक्ष को सभी ने सराहा व भारत में विकास कार्यों की सराहना की गयी. बिंदल ने बताया कि यह सम्मेलन बहुत महत्वपूर्ण रहा है. सम्मेलन में भारतीय लोकतंत्र की सभी ने सराहना की और खास तौर पर धारा 370 हटाने पर भारत के कार्य को सभी ने सराहा. बिंदल ने बताया कि इसके अतिरिक्त युवा वर्ग को रोजगार की संभावनाओं एवं महला सशक्तिकरण पर किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की गयी.