नवरात्र के चौथे दिन ऐसे करें माता कूष्माण्डा की आराधना, जानें पूजा विधि

खबरें अभी तक। शारीदय नवरात्रि के चौथे दिन देवी माता कूष्माण्डा  की आराधना होती है। माता कूष्माण्डा सिद्धिदात्री हैं। बता दें कि देवी कूष्माण्डा सूर्य को दिशा और ऊर्जा प्रदान करती हैं तथा उसके अंदर ही विराजमान हैं। देवी के कूष्माण्डा आठ हाथ होते हैं। वहीं माता ने चार दाएं हाथों में कमंडल, धनुष, बाण और कमल धारण किया हुआ है। माता ने बाएं चार हाथों में अमृत कलश, जप माला, गदा और चक्र धारण किया हुआ है।

मां कूष्मांडा की पूजा करने से ग्रहों के राजा सूर्य के दोषों से मुक्ति मिलती है। धन लाभ, आरोग्यता, शक्ति, प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है। कूष्मांडा के साधक को नेत्र, केश, मस्तिष्क, हृदय, मेरूदंड, सिर, उदर, रक्त, पित्त, अस्थि रोगों से मुक्ति मिलती है। वही मां को लाल पुष्प व गुलाब का फूल अवश्य चढ़ाएं।

पूजा विधिभोग व कथा- शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्माण्डा की पूजा लाल रंग के पुष्प जैसे गुलाब से की जाती है। मां कूष्माडा को लाल फूल अत्यंत प्रिय है, इसलिए भक्तों को पूजा में इस फूल को चढ़ाना चाहिए। मां कूष्माण्डा की सवारी बाघ है। चतुर्थी को विधिवत माता कूष्माण्डा की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कहते हैं माता में सूर्य के बराबर ऊर्जा और चमक है क्योंकि वो सूर्य पर निवास करती हैं।