राजस्थान के चितौड़गढ़ में अध्यापिका का तबादला होने पर सड़कों पर उतरे छात्र

ख़बरें अभी तक। चितौड़गढ़ के घोसुंडा गांव स्थित सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं स्कूल की एक अध्यापिका के तबादले का विरोध करते हुए सड़कों पर उतर गए। चित्तौड़गढ़ के घोसुंडा गांव के सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापिका नर्मदा गौड़ लंबे समय से कार्यरत है तथा अच्छी पढ़ाई व अच्छे बर्ताव के चलते ग्रामीणों व स्कूली छात्र छात्राओं की चहेती है।

वहीं उनका स्थानांतरण कर दिए जाने के बाद ग्रामीणों में छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश है ग्रामीणों ने स्कूल की कक्षा का बहिष्कार करते हुए विरोध पर उतरे और उन्होंने बाजार तक बंद करा दिए साथ ही उन्होंने स्कूल में तालाबंदी कर दी। स्कूली छात्र छात्राओं का कहना है कि जब तक अध्यापिका का तबादला रद्द नहीं होता तब तक स्कूल का बहिष्कार करेंगे। वहीं इसमें ग्रामीण भी इन छात्र-छात्राओं के साथ हैं और बच्चों का समर्थन करते हुए बाजार भी बंद रखें हुए है।