मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल

ख़बरें अभी तक। हिमाचल के मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर सुबह एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। हादसा एचआरटीसी की बस और टैंपों में जोरदार भिंड़त के कारण हुआ। बता दें कि यह हादसा कोटरोपी के पास पड़ीगलू में हुआ। जानकारी के अनुसार, एक टैंपो बरोट से मंडी जा रहा था। जिसमें तीन लोग सवार थे। पड़ीगलू के पास मंडी से आ रही एचआरटीसी की बस के साथ टैंपो की जोरदार भिडंत हो गई।

भिडंत इतनी जोरदार थी कि टैंपो चालक इसी में फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत से टैंपो चालक को बाहर निकाला और अन्य घायलों सहित उपचार के लिए सिविल अस्पताल पधर भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक  रैफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। घायलों में भाग सिंह, टेक चंद और रजनीश कुमार शामिल हैं। यह सभी बरोट के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की पुष्टि डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने की है।