भाजपा की टिकट की घोषणा होते ही प्रत्याशियों के घरों के बाहर बजे ढोल नगाड़े

खबरें अभी तक। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों की फेहरिस्त जारी होते ही , भाजपा प्रत्याशियों के घरों के बाहर ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया है। अंबाला शहर विधानसभा सीट से पार्टी ने असीम गोयल को एक बार फिर मौका देकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। असीम गोयल की टिकट पक्की होते ही उनके समर्थक भारी संख्या में असीम गोयल के घर पहुंचे और ढोल नगाड़े आतिशबाजी सहित लड्डू का आदान प्रदान करके अपनी खुशी जाहिर की । इस इस दौरान अंबाला शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बने असीम गोयल ने भी घर के बड़े बुजुर्गों से माथे पर तिलक लगवाकर उनका आशीर्वाद लिया । असीम ने पार्टी द्वारा दूसरी बार उन पर विश्वाश जताने के लिए पार्टी आलाकमान का आभार जताया और इसे मनोहर लाल द्वारा करवाये गए विकास का टिकट बताया औऱ इस बार भी प्रचंड जीत हासिल करने का दावा किया ।

असीम गोयल के लिए इस बार जीत की राह आसान नहीं होगी क्योंकि अंबाला शहर विधानसभा सीट से पार्टी के ही कई कार्यकर्ता टिकट के चाहवान थे , बस इतना ही नहीं यह कार्यकर्ता किसी न किसी कारण से असीम गोयल से नाराज भी थे।  यही कारण रहा कि ना केवल इन कार्यकर्ताओं ने पार्टी आलाकमान से खुद चुनाव लड़ने की इच्छा जताई बल्कि इन कार्यकर्ताओं ने असीम गोयल को लेकर कई तरह की नाराजगी भी दर्ज करवाई । असीम गोयल से जब रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने की बात की गई तो उन्होंने कहा की उनसे कोई नाराज नहीं है और भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए प्रत्याशी सिर्फ कमल का फूल है लिहाजा कमल के फूल के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने वाला आदमी किसी से नाराज नहीं हो सकता । असीम ने कहा मैं उन्हीं की रहनुमाई में चुनाव लड़ूंगा मेहनत करूँगा और जीतूंगा ।