प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के सफल दौरे से वापस भारत लौटे

ख़बरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के सफल दौरे से वापस भारत लौट आए हैं। पीएम मोदी का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जा रहा है। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष मनोजी तिवारी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। दिल्ली भाजपा के सातों सांसदों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी का विमान 8:07AM पर एयरपोर्ट में पहुंचा। दिल्ली के लोगों ने ढोल नंगाड़े बजाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए आसपास के राज्यों से भी लोग आए हैं।

पीएम मोदी ने भव्य स्वागत के बाद देश की जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘हाउडी मोदी’ का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पहले मैं आप सबका तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। आप इतनी बड़ी तादाद में हवाई अड्डे पर पहुंचे, स्वागत सत्कार किया, इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि हाउडी मोदी ह्यूस्टन का वो समारोह, उसकी विशालयता और भव्यता, प्रेजिडेंट का वहां आना, दुनिया को हमारी दोस्ती का अहसास होना, वो तो सब है ही, लेकिन इतने कम समय में अमेरिका के हमारे भारतीय भाई-बहनों ने जिस शक्ति का प्रदर्शन किया उसकी वाहवाही हर तरफ थी।