जनता और बच्चों के लोकप्रिय टीचरों का नहीं किया जायेगा ट्रांसफर

ख़बरें अभी तक। हिमाचल सरकार में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज सोलन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्कूलों में अब टीचरों के तबादले नहीं होंगे, लेकिन बशर्ते उनकी स्कूलों में परफॉर्मेंस अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रांसफ़र पॉलिसी में किसी का भी तबादला 3 साल के बाद होता है, वहीं अगर उससे ज्यादा समय तक कोई टीचर एक ही स्थान पर रहता है तो उसके व्यवहार के अनुसार देखा जाता है कि उसका तबादला करना है या नहीं।

उन्होंने कहा कि टीचर का तबादला इस बात पर निर्भर करता है कि उसका बच्चों और वहां के लोगों के साथ व्यवहार कैसा है। बता दें कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज शुक्रवार को सोलन के संस्कृत महाविद्यालय में सरगम कला मंच द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संस्कृत उत्सव में बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए थे।