नवरात्र में दुल्हन की तरह सजा ज्वालामुखी शक्तिपीठ

खबरें अभी तक। विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्र के मद्देनजर दुल्हन की तरह शक्तिपीठ सज गए हैं। 29 सितंबर से शुरू हो रहे यह नवरात्र 9 दिनों तक चलेंगे नवरात्रों में मां ज्वाला के मंदिर को श्रद्धालू एमिल परिवार ने देसी विदेशी फूलो से कई प्रकार से मंदिर को सजाया है । वहीं लुधियाना के श्रद्धालुओं ने मां के मंदिर में रंग बिरंगी लाइट लगवाई है जिससे मां का मंदिर भव्य रूप से सज गया है। ज्वाला जी मंदिर के मुख्य पुजारी कपिल शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में मां ज्वाला की साक्षात ज्योतियां श्रद्धालुओं को दर्शन देती हैं एवं जो भी नवरात्र में मनोकामना मांगी जाती है उस मनोकामना को मां ज्वाला पूर्ण करती हैं।

मां ज्वाला के आशीर्वाद से उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है ऐसी मान्यता है कि नवरात्र में किए गए हवन पाठ अनुष्ठान का कई गुना फल अन्य दिनों से ज्यादा मिलता है शक्तिपीठ ज्वालामुखी में पांच आरतियां होती हैं जिनमें अलग-अलग प्रकार के भोग लगते हैं।