कर्नाटक: चुनाव आयोग ने बदली उपचुनाव की तारीख , जानिए कब होंगे चुनाव

ख़बरें अभी तक।  कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख अब बदल दी गई है। इसकी जानकारी शुक्रवार को चुनाव आयोग ने दी। कर्नाटक में उपचुनाव 21 अक्तूबर को होने वाले थे और इनका परिणाम 24 अक्तूबर को आने वाला था। अब चुनाव पांच दिसंबर को होंगे और 11 दिसंबर से पहले चुनाव खत्म हो जाएंगे।

राज्य की 15 विधानसभा सीटों- अथनी, कगवाड, गोकक, येल्लापुर, हीरेकेरुर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिक्काबल्लापुर, केआर पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी, शिवाजीनगर, होसाकोटे, कृष्णाराजपेट और हुंसूर के लिए सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान होंगे।

उम्मीदवार 11 नवंबर से 18 नवंबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। आयोग ने एक बयान में कहा कि नामांकन की जांच के लिए 19 नवंबर की तारीख तय की गई है। प्रत्याशी 21 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।