सस्ते दामों पर प्याज बेचेगी हरियाणा सरकार, राशन डिपो पर करवाएगी उपलब्ध

लगातार आसमान छू रहे प्याज के दाम से आमजन परेशान है. चुनावों के मद्देनजर जहां विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा है वहीं सरकार इसे मुद्दा बनने से रोकने के लिए कदम उठा रही है.  हरियाणा सरकार राज्य के सभी जिलों में अब प्याज 31 रुपए प्रति किलो की दर से राशन डिपो  पर उपलब्ध करनावे जा रही है. डिपो के पात्र व्यक्ति हर 10 दिन में 3 किलो प्याज 31 रुपए के भाव पर ले सकते है. नेफेड यानी भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित हरियाणा को सस्ते दामों पर ये प्याज उपलब्ध कराएगा.

बता दें कि बाजार में जिस प्याज की कीमत इन दिनों 60 से 80 रुपए प्रति किलो के बीच है, उसी प्याज को चंडीगढ़ प्रशासन 31 रुपए प्रति किलो के हिसाब से शहर के अलग-अलग हिस्सों में बेच रहा है. प्रशासन ‘नो प्रॉफिट-नो लॉस’ के तहत 31 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेच रहा है.