UNGA में 74वें सत्र को लेकर आज पीएम मोदी करेंगे संबोधित

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करेंगे.  पीएम मोदी भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे भाषण देंगे.  प्रधानमंत्री के भाषण के कुछ देर बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का संबोधन होगा.  भाषण के लिए पीएम मोदी का सातवां नंबर होगा. हर नेता को भाषण के लिए 15 मिनट दिए जाएगें.

वहीं इमरान खान का भाषण दसवें नंबर पर होगा.  यानी पीएम मोदी के भाषण के करीब 30 मिनट बाद इमरान खान का भाषण होगा. वहीं पीएम मोदी यूएन के मंच से पाकिस्तान को घेरते हुए नजर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को इस वैश्विक मंच से चेतावनी भी दे सकते हैं.