NSUI छात्र संगठन ने रूसा प्रणाली के खिलाफ किया सचिवालय का घेराव

ख़बरें अभी तक: रूसा सिस्टम और छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई सड़कों पर उतर आया है। एनएसयूआई ने  कांग्रेस कार्यालय से लेकर प्रदेश सचिवालय तक रैली निकाली और सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने सचिवालय की तरफ जाने की कोशिश की ओर पुलिस ने उन्हें वही रोक दिया। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच धक्का मुकी भी हुई। छात्रों का आरोप है कि प्रदेश में रूसा प्रणाली का हाल है और हर सेमेस्टर का परिणाम देरी से आ रहा है जिसके चलते अगले सेमेस्टर में प्रवेश लेने में छात्रों को काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है, साथ ही छात्रों  ने यह भी आरोप लगाया कि रूसा प्रणाली के तहत विश्वविद्यालय ने हजार छात्रों को फेल किया है तथा कई छात्रों को रि अपीयर और सप्लीमेंट्री दे कर विश्वविद्यालय ने पैसे ऐंठने का काम किया है। जिसका एनएसयूआई छात्र संगठन कड़े शब्दों में विरोध करती है।