बिना प्रत्याशी के चुनाव प्रचार शुरू, कांग्रेस-बीजेपी में टिकटों को लेकर माथापच्ची

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में होने वाले उपचुनाव को लेकर अभी तक दोनों पार्टीयां अपने उम्मीदवारों को मैदान में नही उतारा है. हैरानी की बात यह है कि बिना प्रत्याशी के ही चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. प्रदेश के पच्छाद व धर्मशाला में टिकटों के लिए काफी माथापच्ची चल रही है. कांग्रेस व बीजेपी अभी तक उम्मीदवारों का एलान नहीं कर पाई है. विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला में उपचुनाव के लिए नुक्कड़ सभाओं के साथ प्रचार का सिलसिला शुरू हो चुका है. भाजपा ने हलके को चार जोन में बांटा है और कांग्रेस ने 12 बनाकर भारतीय जनता पार्टी को घेरने की रणनीति बनाई है.दोनों दलों में रोजाना नए चेहरे टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं. ब्लॉक कांग्रेस ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के नाम का प्रस्ताव पार्टी हाईकमान को भेजा है, लेकिन यहां भी स्थिति अभी तक साफ नहीं है. इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों ने भी दावेदारी जताई है. दूसरी ओर भाजपा में भी टिकट के लिए चेहरों की संख्या बढने लगी है. 21 अक्तूबर को हिमाचल में चुनाव होने है, लेकिन अभी तक दोनों पार्टीयां उम्मीदवारों के चयन में उलझी हुई है.