देश स्तरीय पैराएथलीट प्रतियोगिता में गुहला चीका के खिलाड़ी बने चैंपियन, जीते 16 मेडल

ख़बरें अभी तक। गुहला चीका: हिसार में हुई स्टेट लेवल पैराएथलीट प्रतियोगिता में गुहला चीका के बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 16 मेडल जीतकर चैंपियन बने। जानकारी देते हुए कोच सतनाम सिंह ने बताया कि हिसार में विकलांग खिलाड़ियों के लिए प्रदेश स्तर पर पैराएथलिट खेलों का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश भर से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें विकलांग बच्चों के लिए अलग अलग कैटागिरी के खेल करवाए गए थे। जिसमें से गुहला चीका के खिलाड़ियों ने 16 मेडल जीतकर गुहला चीका और अपने जिले कैथल का नाम रोशन किया है।

वहीं खिलाड़ियों ने कहा कि उनको प्रतिकूल परिस्थितियों में इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके कोच सतनाम सिंह का भरपूर योगदान रहा है। क्योंकि उन लोगों ने तो अपनी जिंदगी से हार मान ली थी। जिसमें रोशनी करने के लिए सतनाम सिंह उनको इस मैदान तक लेकर आए और उनकी जिंदगी में रोशनी का दीप जलाया। खिलाड़ियों ने कहा कि कोच सतनाम सिंह ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए समय समय पर इंटरनेशनल खिलाड़ी दीपा मलिक का उदाहरण देते थे तो उन्हें भी लगता था कि हम भी दीपा मलिक की तरह विकलांग होते हुए भी खेल के माध्यम से अपना नाम चमका सकते है।