उपचुनाव को लेकर राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक, टिकट को लेकर माथापच्‍ची

ख़बरें अभी तक । उपचुनाव में उम्मीदवारों को घोषित करने के लिए शिमला में कांग्रेस की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने की. बताया जा रहा है कि अभी तक कांग्रेस में नौ लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी दोवेदारी की है . देखना अब यह होगा की कांग्रेस किस उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी.राजीव भवन में हुई कांग्रेस की बैठक में धर्मशाला व पच्छाद उपचुनाव के लिए आवेदनों पर विचार किया गया . पच्छाद सीट के लिए मंगलवार को दो लोगों रत्न सिंह कश्यप और बाबूराम शास्त्री ने आवेदन किया. धर्मशाला से मंगलवार को दो नेताओं ने आवेदन किया है. इनमें इंद्र करण धर्मशाला और रजनी ब्यास खनियारा शामिल हैं, जबकि इससे पहले शुभकरण और पुनीष पाधा ने भी टिकट के लिए आवेदन किया है. कांग्रेस द्वारा धर्मशाला व पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.