केयू में सामने आया भ्रष्टाचार का मामला, हिंदी विभाग की चेयरमैन सरेआम रिश्वत लेते काबू

केयू में भ्रष्टाचार के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे है. हाल ही में लघु शोध प्रबंध सबमिट करने की एवज में छात्रा से 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करने की मामला सामने आया है. छात्रा से केयू हिंदी विभाग की चेयरमैन डॉ. पुष्पारानी सेठी ने 50 हजार की मांग की जिनको स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बताया गया है कि छात्रा ने इस मामले की शिकायत स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को की थी, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छात्रा को 20 हजार रुपये के 500 – 500 के नोट देकर भेजा था। बहरहाल आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।