CIA जींद की बड़ी कामयाबी, स्मैक और हेरोइन समेत एक गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी के दिशानिर्देशन पर सोमवार देर सायं सीआइए जींद ने पटियाला चौक रजवाहा पुल के पास यूपी के रामपुरा निवासी अहमद हुसैन को 1 किलो 900 ग्राम स्मैक व 634 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा सहित गिरफ्तार करने में कड़ी कामयाबी मिली हैं। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि रिमांड के दौरान आरोपी से पता चल सके कि वह कितने समय से नशीले पदार्थ का कारोबार कर रहा है और कहां कहां कौन कौन इसमें शामिल हैं।

डीएसपी चंद्रपाल प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि एसएसपी के दिशानिर्देशन में देर सायं पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक भारी मात्रा में काले बैग में नशीला लेकर घूम रहा हैं और यह नशीला पदार्थ वह जींद के ड्रग्स सप्लायर को देने की फिराक में हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही सीआइए इंचार्ज विरेन्द्र सिंह खर्ब, एएसआई प्रवीन कुमार, एएसआई जयबीर सिंह, एएसआई सुल्तान सिंह के नेतृत्व में टीम गठित किया। टीम जैसे ही मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखते भागने लगा पुलिस ने उसे काबू कर लिया। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मिला। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो रामपुर यूपी का रहने वाला है और 1 किलो 900 ग्राम स्मैक व 634 ग्राम चिट्टा जिसकी कीमत लगभग ढ़ाई करोड़ भी है वह लखनऊ से लेकर आया हैं और यह नशीला पदार्थ उसने जींद में ड्रग्स सप्लायर को देना था कि इससे पहले ही पुलिस ने उसे काबू कर लिया।