गैस सप्लायर ग्रामीणों को लगा रहा लाखों का चूना

खबरें अभी तक। मामला गिरिपार शिलाई क्षेत्र के कमरऊ का है जहां एलपीजी सिलेंडर में गैस कम होने का खुलासे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि ये खुलासा ग्रामीणों ने अपने स्तर पर किया है। यहां गैस वितरण शिलाई कि एक निजी गैस एजेंसी द्वारा किया जाता है। सोमवार को लोगों ने गाड़ी से सिलेंडर उतारे तो लोगों को सिलेंडरों का वजन हल्का लगा जिसके चलते लोगों ने बताया कि हमें गैस सिलेंडर के वजन पर संशय हो रहा है। इसके बाद लोगों ने संशय को मिटाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर इन गैस सिलेंडर को तोला लेकिन डेढ़ दर्जन से भी अधिक सिलेंडरों का वजन नापने पर सिलेंडरों में एक से डेढ़ किलो गैस कम पाई गई ।

जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गैस एजेंसी के मालिक को फोन किया तो मालिक ने भी आनन-फानन में लोगों को पैसे वापस किए और मामले को शांत किया, लेकिन लोगों ने इस घटना का वीडियो बना डाला, और सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में हो सकता है इस तरह का गोरखधंधा कई समय से चला आ रहा हो। जिससे ग्रामीण लोग बेखबर है। लेकिन प्रशासन को इसकी तनिक भी खबर नहीं है जिला खाद्य आपूर्ति वितरक अधिकारी ने बताया कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है अगर इस तरह की बात है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी।