बिलासपुर: चिट्टे के खिलाफ सामाजिक संस्थाओं ने निकाली रैली, चिट्टा माफिया को पकड़ने की उठाई मांग

ख़बरें अभी तक। पंजाब के बाद अब हिमाचल में भी दिनों दिन अब चिटटा नाम का नशा युवाओं को अपनी गिरफत में लेने लगा है, जिससे न केवल हमारा युवा वर्ग ही बरबाद हो रहा है बल्कि उनके परिवारों का भी जीना मुष्किल होने लगा है।

बिलासपुर में चिटटे जैसे जहरीले नशे के काले कारोबार को लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने अपना मोर्चा खोल दिया है। आज कई संस्थाओं ने चिटटे को लेकर अपना रोष प्रदर्षन किया और चिटटा माफिया के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इन संस्थाओं ने बिलासपुर नगर के बीच रैली निकाल कर अपना रोष प्रदर्षन किया और जिलाधीष को अपना ज्ञापन भी प्रेषित किया।

वहीं, संस्थाओं के पदाधिकारियों का कहना था कि आये दिन चिटटे के साथ युवक पकडे जा रहे हैं जो कि चिटटे बेचने वालों के नाम तक बता रहे हैं लेकिन पुलिस चिटटे के व्यापारियों को क्यों नहीं पकड़ रही है। उन्होने रोष जताया कि चिटटे के कारोबारियों को न पकडने से पुलिस विभाग शक के घेरे में आ गया है।