शिमला में 23 सितंबर से होगी 34वीं ऑल इंडिया पोस्टल वॉलीबॉल प्रतियोगिता

ख़बरें अभी तक: दफ्तरों में भारी काम के बोझ और थकान को कम करने के मकसद से डाक विभाग भारत सरकार कर्मचारियों व अधिकारियों के हर वर्ष कई खेलकूद स्पर्धाओं का आयोजन करता है। ताकि कर्मचारियों का मानसिक तनाव भी कम हो और शारीरिक रूप से भी व्यक्ति फिट रहे। इसी कड़ी में 34वीं अखिल भारतीय पोस्टल वॉलीबाल प्रतियोगिता 23 सितम्बर से शिमला में शुरू होने जा रही है। जिसमें विभिन्न राज्यों की 16 टीमों के लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे है।

हिमाचल प्रदेश डाक सेवाएं निदेशक दिनेश कुमार मिस्त्री ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा गांधी खेल परिसर में होगा जिसका उद्घाटन शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे। चार दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय टीम के लिए किया जाएगा। जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होनी वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान 34वीं वॉलीबॉल पोस्टल प्रतियोगिता और प्रदेश में डाक विभाग की पांच धरोहरों की तस्वीर भी डाक कवर/ लिफाफा भी जारी करेगा।