हरिद्वार: स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी को लेकर बोले संत अगर दोषी है तो हो कड़ी कार्रवाई

ख़बरें अभी तक। देश के पूर्व केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को आज स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने उनके शाहजहांपुर स्थित आश्रम से गिरफ्तार कर लिया है. शाहजहांपुर में स्वामी चिन्मयानंद के कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने वीडियो वायरल कर स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और इसके कई वीडियो भी वायरल किए गए थे. इस मामले में एसआईटी द्वारा जांच की जा रही थी. मगर लगातार बढ़ रहे राजनीतिक दबाव के बाद आज आखिरकार स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया. इसको लेकर संत समाज भी काफी आक्रोशित है. कई संतों का कहना है कि अगर इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद दोषी पाए जाते हैं. तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाए तो कुछ संतों का यह भी कहना है कि संतो को बदनाम करने के लिए कई तरह की साजिशें रची जाती है. संतों ने मांग की कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी को लेकर उदासीन पंचायती बड़े अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि का कहना है कि इस तरह के मामले पहले भी होते आए हैं. मगर उस वक्त मीडिया इतनी जागृत नहीं थी. ऐसे मामलों में कुछ मामले सही पाए जाते हैं मगर कुछ दुर्भावना वस किए जाते हैं. यह जांच का विषय है कि स्वामी चिन्मयानंद मामले में कितनी सच्चाई है अगर उनके द्वारा कोई गलत कार्य किया गया है तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और पूरा संत समाज इसकी निंदा करता है. अभी स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कानूनी कार्रवाई चल रही है. भारतीय न्याय व्यवस्था पर हमें पूरा विश्वास है उनका जो भी फैसला होगा बिल्कुल सही होगा उनका कहना है कि ऐसा मामला होना संतो के लिए शर्म की बात है कि संतों पर इस तरह के आरोप लग रहे हैं. कानून सबके लिए बराबर है चाहे उन्होंने लाल वस्त्र पहने हो या सफेद उनको दंड अवश्य मिलना चाहिए.