ग्रामीण चौकीदारों व अनुसूचित जाति की महिलाओं को हरियाणा सरकार की मनोहर सौगात

हरियाणा की मनोहर सरकार ने एक बार फिर प्रदेशवासियों को दो नई सौगात दी है। राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से ग्रामीण चौकीदारों व अनुसूचित जाति की महिलाओं को होगा। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण चौकीदारों के प्रदेश सरकार न केवल मासिक मानदेय में उल्लेखनीय वृद्धि कर रही है बल्कि उनके अन्य भत्ते भी बढ़ा दिए गए है।

सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों का मासिक मानदेय 3500 रुपये से बढ़ाकर 7000 रुपये, वर्दी भत्ता 2500 रुपये वार्षिक, लाठी व बैटरी भत्ता 1000 रुपये वार्षिक तथा साईकिल भत्ता 3500 रुपये किया है। इतना ही नहीं, सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों को अपने संबंधित क्षेत्रों में हुई मृत्यु की सूचना पंजीकृत करवाने की एवज में 500 रुपये प्रति प्रविष्टि का मानदेय देने का निर्णय लिया।

वहीं हरियाणा सरकार ने हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी की दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का निर्णय लिया।