SIT का दावा: स्वामी चिन्मयानंद ने स्वीकार किए सारे आरोप,  14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

ख़बरें अभी तक। उत्तर प्रदेश की  शाहजहांपुर  अदालत ने 23 वर्षीय लॉ स्टूडेंट से रेप के आरोपी बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद  को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. चिन्मयानंद को सुबह एसआईटी ने गिरफ्तार  किया था. बतौर रिपोर्ट्स, एसआईटी ने चिन्मयानंद पर रेप की धारा नहीं लगाई है बल्कि धारा 376C लगाई है. उत्तर प्रदेश की विशेष जांच दल  की टीम ने चिन्मयानंद को उन्हीं के आवास से शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर गिरफ्तार किया. जिसके बाद चिन्मयानंद को कोर्ट में पेश किया गया था.

जिसके बाद अब एसआईटी की तरफ से बताया गया है कि चिन्मयानंद ने पूछताछ के दौरान सारे आरोपों को कबूल किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अश्लील वीडियो में वो ही हैं. मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का दावा है कि चिन्मयानंद ने पीड़ित लड़की को मसाज के लिए बुलाने में अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने कहा कि मुझे अपने कृत्य पर शर्म आती है.