हरियाणा कांग्रेस में हुए बदलाव को लेकर अशोक तंवर ने साधा हुड्डा और सैलजा पर निशाना

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्य्क्ष डॉ अशोक तंवर ने अभी हाल ही में बने सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुडा और प्रदेश अध्य्क्ष कुमारी शैलजा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मानते थे कि हरियणा में कांग्रेस में बदलाव से ही हरियाणा की राजनीति में बदलाव होगा अब उनकी अग्नि परीक्षा है। तंवर ने नई जोड़ी को चुनाव में कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी है। साथ ही तंवर ने उनको नसीहत देते हुए कहा कि अगर समय रहते एक जुट होकर सगठन को मजबूत करने का काम करते तो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में परिणाम आता। तंवर आज सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में कल से भूख हडताल पर बैठे अनुबंधित प्राध्यापक के धरने को समर्थन देने के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे.
अशोक तंवर ने कहा कि फतेहाबाद में कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुडा के कार्यक्रम के लिए उन्हें कोई न्यौता नहीं मिला है। उन्होंने कांग्रेस की एकजुटता पर चुटकी लेते हुए कहा कि पता नहीं सबका काम करने का अलग अलग तरीका होता है हम अपना काम करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सिरसा लोकसभा क्षेत्र में इनैलो जजपा खत्म हो गई पार्टियों का अस्तित्व नहीं है ऐसे में हम साथियों को विधानसभा चुनाव में बड़ी कामयाबी मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नई जोड़ी ने जैसे उनको सपोर्ट किया वैसे ही उनको सपोर्ट करेंगे।