HTET पास करने वाले छात्रों को हरियाणा सरकार ने दी बड़ी राहत, अवधि बढ़ाकर की 7 साल

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) पास करने वाले हजारों युवाओं को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है. अब HTET प्रमाणपत्र पांच साल के बजाय सात साल तक के लिए मान्य होगा. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

इस फैसले से वर्ष 2014 में एचजीईटी पास करने वाले 8072 जेबीटी , 9316 टीजीटी और 5770 पीजीटी  को फायदा होगा जिनके प्रमाणपत्र की वैधता पहली मार्च को खत्म हो गई थी. इन युवाओं को ये चिंता थी कि उन्हें भर्ती परीक्षा का मौका दिए बगैर ही उनके प्रमाणपत्र रद्दी का टुकड़ा बन गए हैं.

साल 2012 के बाद रेगुलर जेबीटी भर्ती का कोई विज्ञापन नहीं निकाला गया है. इसी तरह टीजीटी में भी सामाजिक अध्ययन, गणित, हिंदी विषयों की भर्ती का पांच साल तक कोई विज्ञापन नहीं निकला.