जाट समुदाय के युवाओं की शहादत को सरकार की साजिश बताया

खबरें अभी तक। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान साल 2016 में हुई जाट समुदाय के युवाओं की शहादत को सरकार की साजिश बताया है। सरकार चाहती थी कि जाट समुदाय को दबाया जाए और कुचलकर अपने मंसूबे पूरे किए जाए।

लेकिन समुदाय के युवा वर्ग ने शहादत देकर यह साबित कर दिया कि जाट समुदाय को न तो दबाया जा सकता है और न ही कुचला जा सकता है। मलिक वीरवार को झज्जर के गांव महराना के खेल स्टेडियम में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान शहीद हुए जयदीप नांदल की मूर्ति का अनावरण करने यहां पहुंचे थे।

इस मौके पर उपस्थित समुदाय के लोगों को सम्बोधित करते हुए यशपाल मलिक ने कहा कि आरक्षण के दौरान शहीद हुए युवाओं की शहादत तब तक अधूरी रहेगी जब तक जाट समुदाय को आरक्षण नहीं मिल जाता।