हरियाणा: कांग्रेस के पदाधिकारियों समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी में हुए शामिल

ख़बरें अभी तक। फरीदाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के नेतृत्व में भाजपा जिला मुख्यालय पर आज विपक्षी पार्टियों के चार पार्षदों समेत अनेकों कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल ने बीजेपी में शामिल होने वाले सभी पार्षदों और नेताओं को बीजेपी का फटका पहनाकर उन्हें विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और विधायिका सीमा त्रिखा मुख्य रूप से मौजूद रही।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पूरे देश और प्रदेश में भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों और कार्यों से प्रभावित होकर आज चार पार्षदों और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने  अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में आस्था व्यक्त करते हुए बीजेपी पार्टी को ज्वाइन किया है। जिनका वह स्वागत करते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि पार्टी में उनको पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा और एक परिवार की तरह उन्हें लेकर आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने दावा किया की प्रदेश में भारी बहुमत से अगली सरकार बीजेपी की आ रही है और एक बार फिर मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे। सीएम के गला काटने वाले बयान को लेकर गुर्जर ने कहा कि जिस मुख्यमंत्री ने जिंदगी में चींटी तक नहीं मारी वह किसी का गला कैसे काट सकते हैं यह सब विपक्षियों द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है क्योंकि उनके पास बोलने के लिए कुछ बचा ही नहीं है।