‘मांगे नहीं मानी तो आचार संहिता लगने तक सरकार के खिलाफ विरोध रहेगा जारी’

ख़बरें अभी तक। सिरसा: ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के कर्मचारी पिछले 15 दिनों से अपनी मांगों को लेकर सिरसा के बीडीओ ब्लॉक के पास धरने पर बैठे है। कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर 27 अगस्त से धरने पर बैठे है लेकिन सरकार और प्रशासन ने उनकी अभी तक कोई सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से परेशान होकर उनकी हड़ताल 4 दिन और आगे बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं की तो आचार संहिता लगने तक उनका विरोध जारी रहेगा।

सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार ने मेडिकल, 13,500 रुपये का वेतन, 4 वर्दी, धुलाई भत्ता देने का वायदा किया था लेकिन सरकार ने कर्मचारियों के लिए कोई भी वायदा पूरा नहीं किया। उन्होंने सरकार से जल्द उनकी मांगे पूरी करने की मांग की। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो आचार संहिता लगने तक उनका सरकार के खिलाफ विरोध जारी रहेगा।