वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के ब्यान पर बाले नितिन गडकरी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेहतर किया है तो फर्क पड़ा है

ख़बरें अभी तक । ऑटो सेक्टर की मंदी पर निर्मला सीतारामन की ओला-उबर थ्योरी का आज केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी ने बचाव किया. नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया. इसके साथ ही निर्मला सीतारमण के ओला-उबर वाले बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा दिया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेहतर करने का असर भी गाड़ियों की खरीद पर पड़ा है. बता दें कि कल वित्त मंत्री ने कहा था कि लोग गाड़ी की किस्त देने के बजाए ओला-उबर जैसी टैक्सी सेवाओं को पसंद कर रहे हैं.वित्त मंत्री के बचाओ में आए नितिन गडकरी ने कहा, ”फाइनेंस मिनिस्टर की बात को गलत तरीके से समझा गया. जब ई रिक्शा आया तो ऑटो रिक्शा के बिजनेस में कमी आई, फिर ऑटो रिक्शा से पब्लिक ट्रांसपोर्ट अगर बेहतर हुआ है तो स्वाभिक है कि ई रिक्शा में कमी आ सकती है. चीन में आज के टाइम में 60 लाख बसें हैं हमारे देश में 10-11 लाख बसें हैं. हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में लगातार सुधार कर रहे हैं. नई नई तकनीकि आ रही है, नए नए आविष्कार आते हैं और इसके परिणाम होते ही हैं.”