चीनी बॉर्डर पर भारतीय सेना-वायुसेना करेगी पहला बड़ा संयुक्त युद्धाभ्यास

ख़बरें अभी तक।  भारतीय सेना चीन बॉर्डर पर अक्टूबर में बड़ा युद्ध अभ्यास करने जा रही है। सेना की माउंटेन स्ट्राइक कोर के 5,000 से अधिक जवान अक्टूबर में अरुणाचल प्रदेश में वायु सेना के साथ युद्ध अभ्यास करेंगे। ये सेना का चीनी बॉर्डर पर पहला युद्ध अभ्यास होगा।

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबित युद्धाभ्यास को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की देखरेख में इंटीग्रेटेड बेटल ग्रुप्स (आईबीजी) बनाए जाएंगे. आईबीजी दुश्मन के ठिकानों पर काफी तेजी से दूर तक हमले करेंगे.