भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में आई कमी, अगर दोनों देश चाहें तो मदद को तैयार: डोनाल्ड ट्रंप

ख़बरें अभी तक। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दो हफ्ते पहले दोनों दोशों के बीच जो तनाव की स्थिति थी उसमें कमी आई है. उन्होंने कहा कि अगर दोनें देश चाहें तो हम मध्यय्थता करने के लिए तैयार है.

वहीं ट्रंप ने कहा कि आप जानते हैं कि कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बाच विवाद है. लेकिन पिछले 15 दिनों में इसमें कमी आई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकार वार्ता में कहा कि मुझे लगता है कि दो सप्ताह पहले भारत और पाकिस्तान के बीच जो हालात थे अब उनमें सुधार हुआ है. इससे पहले 26 अगस्त को फ्रांस में हुई G7 की बैठक में पीएम मोदी से मुलाकात के करीब दो सप्ताह बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान आया है.