फरीदाबाद-कैबिनेट मंत्री ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास 

खबरें अभी तक। चुनाव से पहले बचे हुए विकास कार्यों को गति देने के लिए आज देर शाम कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ओल्ड फरीदाबाद पहुंचे और करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि आज ओल्ड फरीदाबाद में 57 करोड रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। जिसमें 30 करोड़ की लागत से 30 बिस्तर का अस्पताल , 14 करोड की लागत से तैयार होने वाले प्राइमरी स्कूल और 13 करोड की लागत से ओल्ड फरीदाबाद के इतिहासिक धार्मिक स्थल वाराही तालाब के जीर्णोद्धार का विकास कार्य शामिल है।

उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यों के अलावा बडकल विधानसभा से बाईपास रोड तक बनने वाली 52 और 42 करोड की लागत से बनने वाली सड़कों की भी विधिवत घोषणा की यहां की गई है। कैबिनेट मंत्री ने दावा किया की विकास कार्यों से ओल्ड फरीदाबाद की शक्ल सूरत बदलेगी और लोग इसे ओल्ड नहीं बल्कि न्यू फरीदाबाद कहेंगे। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में  लगातार विकास की गंगा बह रही है ।