वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में आरोपी हुए कोर्ट में पेश अगली सुनवाई 21 सितंबर को

पंचकूला जाट आंदोलन के दौरान वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में कल सुनवाई हुई। पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई में सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए। बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि आरोपियों पर लगाए गए चार्ज पर सुनवाई में बहस हुई है जो कि अगली सुनवाई में भी जारी रहेगी।

बचाव पक्ष के वकील अभिषेक राणा ने बताया कि आरोपियों पर लगाए गए चार्ज पर बहस के लिए 7 तारीख लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर लगाए गए चार्ज पर आज कोर्ट में दोनों पक्षों के वकीलों में बहस हुई। अब मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी और 21 सितंबर को भी आरोपियों पर लगाए गए चार्ज पर बहस होगी।