शिमला : कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर जनजागरण अभियान चलाएगी भाजपा

ख़बरें अभी तक: शिमला के चक्कर स्थित भाजपा मुख्यालय दीप कमल में जिला शिमला भाजपा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। बैठक शिमला जिला भाजपा चुनाव प्रभारी सूरत सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई। सूरत सिंह नेगी ने बताया कि बैठक में तीन अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और आगामी रूपरेखा तैयार की। सूरत सिंह नेगी ने कहा की हाल ही में जम्मू कश्मीर से 370 और 35 A देश हित में हटाई गई । भाजपा का आरोप है की कांग्रेस इसे राजनैतिक लाभ उठाने के लिए जनता के बीच भ्रांतिया फैला रही है जिसको लेकर भाजपा जल्द देशभर में जन जागरण अभियान शुरू करेगी।

ताकि देश के लोगों को इसकी वास्तविकता के बारे में पता लग सके। बैठक में 14 से 20 तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जाने को लेकर भी रूपरेखा बनाई गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा सेवा सप्ताह मनाने जा रही है। इस एक सप्ताह में ब्लड डोनेशन कैम्प, आंखों का चेकअप, हेल्थ चेकअप सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 100 दिव्यांग बच्चों को गोद लेकर उनके भरण पोषण का भी पूरा खर्चा पार्टी उठाएगी ताकि प्रधानमंत्री की दीर्घायु हो सके। वहीं आगामी समय मे होने वाले भाजपा के संगठनात्मक चुनावों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई।