लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में ‘Fit india campaign’ से जुड़ेंगे सांसद

ख़बरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने 29 अगस्त को फिट इंडिया कैंपेन की शुरुआत की थी और अपने इस अभियान में पीएम ने पूरे देशवासियों को जुड़ने की अपील की थी। जिसके बाद अब सांसद भी फिट इंडिया कैंपेन में जुड़ने जा रहे हैं। इस कैंपेन में 6 सितंबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में कई सांसद जुड़ेंगे। इसके लिए ना सिर्फ वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे बल्कि दूसरों को भी फिटनेस के लिए जागरूक करेंगे।

पीएम मोदी ने फिट इंडिया कैंपेन और योग को लेकर के चर्चा करते हुए कहा था कि जब भी दुनिया के किसी भी बड़े या छोटे राजनेता से मिलते हैं तो कम से कम पांच 10 मिनट योग और फिटनेस की चर्चा जरूर करते हैं। अब पीएम नरेंद्र मोदी की इसी सलाह को देश के सांसद भी अपनाने जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई सांसद पीएम मोदी के फिटनेस चैलेंज से जुड़ चुके हैं।