ब्रिटेन: भारतीयों ने किया अमानवीय वीजा नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

खबरें अभी तक। ब्रिटेन में वीजा नीतियों के खिलाफ भारतीयों ने प्रदर्शन किया है. डाउनिंग स्ट्रीट स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर हुए इस प्रदर्शन में अनुचित और अमानवीय वीजा नीतियों के खिलाफ विरोध जताया है.600 से अधिक चिकित्सकों, इंजिनियरों, आईटी पेशेवरों, शिक्षकों और उनके परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग इसमें शामिल थे.

समूह ने एक बयान में कहा, ‘हम उच्च कौशल वाले प्रवासियों का समूह हैं.कुशल प्रवासी गृह विभाग की ओर से किए गए अन्याय के कारण परेशान हैं. इस समूह की स्थापना इत्तेफाक से सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से हुई क्योंकि गृह विभाग की ओर से अनुचित और अमानवीय नीतियां लाई जा रही हैं.’ आयोजकों में से एक अदिति भारद्वाज ने कहा, ‘शानदार शैक्षणिक और पेशेवर कौशल वाले प्रवासियों को अवकाश से जुड़े आईएलआर आवेदनों को ठुकराया जा रहा है क्योंकि अतीत में इन्होंने आयकर रिटर्न में मामूली गलतियां की हैं.’