गुरुग्राम: स्कूटी सवार का कटा 23 हज़ार का चालान

ख़बरें अभी तक: साइबर सिटी गुरुग्राम में दिल्ली के रहने वाले शख्स को ट्रैफिक नियमों की पालना न करना इतना भारी पड़ सकता है यह इसने सोचा भी नही था. दरअसल सोमवार दोपहर तकरीबन 1 बजे गुरुग्राम कोर्ट के पास ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था और इसी के तहत दिल्ली की गीता कालोनी का रहने वाला दिनेश मदान नामक शख्स को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रोका था और जब इससे वाहन से जुड़े कागज़ात,मसलन आर सी,इंश्योरेंस, पॉल्यूशन,ड्राइविंग लाइसेंस इससे मांगा गया तो दिनेश कोई कागज़ात न तो स्कूटी के दे पाए और न ही दिनेश के पास ड्राइविंग लाइसेंस ही था. ट्रैफिक पुलिस कर्मी एसएसआई मनोज ने दिनेश की एक्टिवा को इम्पाउंड कर जुर्माना राशि नए ट्रैफिक नियमों के तहत जो कि 23 हज़ार बनती है, का चालान काट दिनेश को पकड़ा दिया.बहरहाल इस चालान ने अभी तक के ट्रैफिक चालानों का रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिया है । इतना ही नहीं मंगलवार को भी एएसआई मनोज कुमार ने ऐसे ही दो चालान किए जिनकी कीमत करीब 23 हजार रुपए हैं।