मास्टर प्लान के तहत होगा केदारनाथ घाटी का पुनर्निर्माण कार्य

ख़बरें अभी तक।  साल 2013 में आई भीष्ण आपदा के बाद केदारनाथ घाटी पूरी तरह से तबाह हो गई थी, लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक केदार घाटी के पुनर्निर्माण का काम पूरा नही हो पाया है। अब मास्टर प्लान के तहत घाटी के पुनर्निर्माण का कार्य होगा।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि केदारनाथ में ट्रैक के सुधारीकरण, ट्रैक के विस्तारीकरण, तीर्थ पुरोहितों के घरों का निर्माण, आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल, सरस्वती नदी और मंदाकिनी नदी में आस्था पद के कार्य चल रहे है। साथ ही बताया कि मौसम सही होने के उपरांत सरस्वती नदी पर बनने वाले पुल के निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो जाएंगे।

वही केदारनाथ दौरा कर लौटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुनर्निर्माण कार्य में कोई बाधा ना आये, इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही है और राज्य सरकार की कोशिश है कि जो मास्टर प्लान, केदारनाथ के लिए बना है, उसी के तहत केदारनाथ का डेवलपमेंट किया जाए।