विधानसभा सत्र के बाद विस अध्यक्ष डा.राजीव बिंदल ने नाहन में सुनी जन समस्याएं

ख़बरें अभी तक: हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल नाहन पहुंचे जहां उन्होंने जन समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का निपटारा मौके पर भी किया। साथ ही डा. बिंदल ने बरसात के कारण बाधित हुई बिजली,पानी,सड़क व्यवस्थताओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने को लेकर सम्बंधित अधिकारीयों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए।

उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जिला में विकास की गति तेजी से कार्य कर रही है और अनेक विकास कार्य अपने अंतिम चरण में हैं। डॉ. राजीव बिंदल ने कहा की नाहन विधानसभा क्षेत्र में पुलों ,सड़कों आदि को लेकर तेजी से कार्य चल रहा है और इसी प्रकार से स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्य जारी है।