रायबरेली : स्वास्थ्य महकमे की बड़ी लापरवाही, कूड़े के ढ़ेर में डाल दी मरीजों को निशुल्क मिलने वाली दवाईयां

ख़बरें अभी तक।  रायबरेली जिले में स्वास्थ्य महकमे की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। मरीजों को मिलने वाली निःशुल्क दवाईयां कूड़े के ढ़ेर में डाल दी गई। ये मरीजों को निशुल्क मिलने वाली दवाएं थी। इन दवाईयों की एक्सपायरी डेट भी नहीं गुजरी है।

जिले के तकरीबन सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में हर साल इसी तरह लाखों रुपए की दवाईयां फेंक दी जाती हैं, जो कि चिंता का विषय है। सरकारें सरकारी अस्पतालों के लिए हर साल करोड़ों रुपए की दवाइयां उपलब्ध कराती है, जिसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पाता है। वही जब इस मामले पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा का कहना है कि यह बड़ा मामला है ऐसा करने वालो के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।