अयोध्या राममंदिर मामला : नवबंर तक आ सकता है सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला

ख़बरें अभी तक।  अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई लगातार जारी है। इस मसले पर नवबंर तक अंतिम फैसला आने की उम्मीद है। क्योंकि मामले में हिंदू पक्ष की दलीलें पूरी हो गई हैं।

गौरतलब हो कि 2.77 एकड़ में फैली रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद की जमीन के मालिकाना हक के लिए बीते 70 सालों से कानूनी लड़ाई जारी है। हिंदू पक्ष ने शुक्रवार को अपनी दलीलें पूरी कर ली हैं। इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ कर रही है। इस पीठ में जस्टिस एसए बोबड़े, डीवाई चंद्रचूड, अशोक भूषण और एस. अब्दुल नजीर शामिल हैं।