सीएम जयराम ठाकुर अब प्रदूषण मुक्त कार में करेंगे सफर, जानिए वजह

ख़बरें अभी तक । हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को परिवहन निगम ने इलेक्ट्रिक कार का तोहफा दिया है. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के विधानसभा में किए एलान के बाद शुक्रवार को एचआरटीसी के निर्देश पर हुंडई कंपनी ने विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व अन्य मंत्रियों के सामने अपनी इलेक्ट्रिक कार कोना का डेमो दिया. इस कार की किमत 23 लाख बताई जा रही है. सीएम के कार को पसंद करने के साथ ही एचआरटीसी ने कंपनी को इसी मॉडल की समान फीचर वाली कार का ऑर्डर भी दे दिया. एचआरटीसी के डीजीएम एचके गुप्ता ने बताया कि यह कार एक बार चार्ज करने पर 452 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.मुख्यमंत्री ने 23 लाख कीमत वाली इस प्रदूषण मुक्त कार की विभिन्न बारीकियों व सुरक्षा उपायों की जानकारी ली.