सोलन में एक ग्रामीण से पकड़ा 16.6 ग्राम चिट्टा, आरोपी गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश में शहरी क्षेत्रों के इलावा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिट्टे का कारोबार चरम पर है. ताजा मामला सोलन जिले के ग्रामीण क्षेत्र कुठार का है. जहां सोलन पुलिस नाके के दौरान बीती रात 3 बजे 16.6 ग्राम चिट्टे सहित तस्कर को धरा. एएसपी शिवकुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बिशनपुर पर नाका लगाया हुआ था. इसी दौरान पुलिस ने पाया कि एक युवक मोबाइल टॉर्च की रोशनी के सहारे हाथ में बैग लिए पैदल चल रहा था लेकिन जैसे ही उसने पुलिस को देखा वह घबरा गया और बैग को फैंककर पीछे की ओर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया. युवक के बैग को चैक करने पर पुलिस को उसके अंदर से चिट्टा व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू मिला है. जिससे यह साफ हो गया कि यह तस्कर चिट्टा बेचने का काम करता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी विक्रम निवासी रामपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच कर रही है.