उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला ड्रोन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट, रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर रहेगा फोकस

ख़बरें अभी तक: उत्तराखंड में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश और देश का पहला ड्रोन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) बनाया जाएगा। इस यूनिट के बनने से विशेषज्ञों के माध्यम से रिसर्च एंड डेवलपमेंट के साथ ही ड्रोन को उड़ाने और इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बता दें कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने आईटी पार्क में पीएमयू स्थापित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश आईटी विभाग का उत्तराखंड में ड्रोन तकनीकी सेक्टर में निवेश और इसके उपयोग को बढ़ावा देने पर फोकस है। इसके लिए सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क में 24 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में ड्रोन पीएमयू केंद्र को विकसित किया जाएगा। वहीं, ड्रोन विशेषज्ञों के माध्यम से सेना, पैरामिलिट्री फोर्स व इंटेलीजेंस को ड्रोन उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रदेश में विभिन्न विभागों को भी मैपिंग, निगरानी समेत अन्य कार्यों को ड्रोन से करने की जानकारी मिलेगी। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया और आईटीडीए संयुक्त रूप से पीएमयू को सेंटर फॉर एक्सीलेंसी के रूप में विकसित करेगी। आईटी विभाग के माध्यम से ऋषिकेश और पिथौरागढ़ में आईटी सेंटर में ग्रोथ सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। जहां पर ड्रोन तकनीक के कोर्स में प्रशिक्षण देकर स्किल्ड मैनपावर तैयार किया जाएगा। ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए अभी तक अलग से पीएमयू नहीं है। प्रदेश और देश का पहला पीएमयू सेंटर आईटी पार्क में बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इससे प्रदेश में ड्रोन पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट कार्य के साथ ही प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी।